गुजरात में दो साल में 261 शेर और 340 तेंदुओं की मौत
गुजरात में दो साल के भीतर 261 शेरों की मौत हुई है| शेर के अलावा 340 तेदुओं की भी दो साल के दौरान मौत हो गई| गुजरात विधानसभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो साल में 11 शेर और 6 शावकों की अप्राकृतिक मौत हुई है| शेरों और तेंदुओं की संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद इनकी मौ…